नई दिल्ली । CBSE Revised Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीखे बदल दी है. सीबीएसई ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट Cbse.gov.in पर दी है. बोर्ड द्वारा दोबारा से 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम की नई डेट शीट जारी की गई है.
12वी कक्षा की परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव
सीबीएसई का संशोधित टाइम टेबल आगे दिया गया है. नई डेट शीट के अनुसार 12वीं कक्षा की फिजिक्स की परीक्षा 8 जून को होगी. पहले यह परीक्षा 13 मई को होने वाली थी. वही मैथ की परीक्षा 31 मई को ली जाएगी, जो पहले 1 जून को होने वाले थी. इसके अलावा 12वीं की ज्योग्राफी का पेपर, अब 3 जून को लिया जाएगा.
जो पहले 2 जून को लिया जाना था. बता दे कि पहले 13 और 14 मई को कुछ विषयों की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन अब इन दोनों तारीख पर कोई भी विषय की परीक्षा नहीं होगी. अब सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 11 जून 2021 को ही खत्म हो जाएगी. पहले यह परीक्षाएं 14 जून को समाप्त होने वाली थी.
दसवीं कक्षा की परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव
सीबीएसई कक्षा दसवीं की साइंस की परीक्षा 21 मई को ली जाएगी. पहले इस तारीख को दसवीं के मैथ का पेपर लिया जा रहा था. अब मैथ्स का पेपर 2 जून को लिया जाएगा. इसके अलावा दसवीं के फ्रेंच, जर्मन,अरबी, संस्कृत,मलयालम, पंजाबी, रशियन और उर्दू विषयों की परीक्षाओं की तारीखे भी बदल दी गई है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू और खत्म होने की तारीख को में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह ही परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 11 जून 2021 को समाप्त होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!