चंडीगढ़ | जनवरी महीने के अंतिम दिनों में साल 2024 की दूसरी हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) की अहम बैठक होने जा रही है. बता दे कि इससे पहले 3 जनवरी को कैबिनेट बैठक हुई थी. यह दूसरी बैठक 30 जनवरी (मंगलवार) को सुबह 11 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा सरकार (Haryana Govt) कई अहम फैसले ले सकती है.
अहम मुद्दों पर सरकार लेगी बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा सरकार कैबिनेट बैठक में कई जनहितैषी फैसले ले सकती है और लोगों को बड़े तोहफे भी मिल सकते हैं. कैबिनेट बैठक में 30 को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.
धोखाधड़ी के जरिए विदेश भेजने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही, धोखाधड़ी के जरिए लोगों को विदेश भेजने के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार इसके खिलाफ भी सख्त कानून लाने की पूरी तैयारी में है. सरकार एजेंटों को विदेश भेजने वाले एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करने के इरादे से कानून को अंतिम रूप देने में जुटी है. माना जा रहा है कि सरकार कैबिनेट बैठक में इस मामले पर भी चर्चा कर सकती है. साथ ही, बजट सत्र में इसे लेकर कानून भी लाया जा सकता है.
शव सम्मान विधेयक पर होगी चर्चा
शव सम्मान विधेयक पर चर्चा पिछले कुछ समय से सरकार शव सम्मान विधेयक लाने पर चर्चा कर रही है. इसके तहत, लोग शव रखकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. लेकिन, अभी तक सरकार इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है. अब बताया जा रहा है कि सरकार कैबिनेट बैठक के बाद आगामी बजट सत्र में इस मुद्दे पर विधानसभा में बिल भी ला सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!