चंडीगढ़ | हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने 10 घंटे में तीन अलर्ट जारी किए हैं. राज्य के 21 जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में बदलाव के साथ ही अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री दर्ज किया गया है. लोगों को ठंड से अभी राहत मिलने वाली नहीं है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा 21 जिलों को रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जिलों में शामिल किया गया है. इन रेड अलर्ट जिलों में अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद शामिल हैं. ऑरेंज अलर्ट पर पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फ़रीदाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी शामिल हैं. रोहतक और झज्जर जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है.
घना कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से केवल रात में ही कोहरा छा रहा है. सुबह करीब 11 बजे धूप खिलने के बाद लोगों को राहत भी मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह तापमान और नीचे जा सकता है. कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रात में तीन बार अलर्ट जारी किया.
अभी बारिश की संभावना नही
पश्चिमी विक्षोभ धीमा पड़ने से उत्तर भारत में अभी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. पिछले 10 साल में पहली बार दिसंबर और जनवरी शुष्क हो रहे हैं. ऐसी स्थिति 2013 में पैदा हुई थी, जब पंजाब और हरियाणा में बारिश सामान्य से काफी कम थी. शुष्क ठंड बढ़ने से दिन के तापमान में भारी गिरावट आयी और रात का तापमान सामान्य के करीब रहा. धूप न निकलने से लोग शीतलहर से प्रभावित रहे.
अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण अब रातें ठंडी हो जाएंगी यानी न्यूनतम तापमान नीचे चला जाएगा और दिन में ठंड से राहत मिलेगी यानी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!