अंबाला | हरियाणा में यात्रियों को बहुत जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) की सौगात मिलने जा रही है. बता दें कि अजमेर से पुरानी दिल्ली के बीच सफर करने वाली वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के बाद इस ट्रेन के चंडीगढ़ तक संचालन का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ये हैं प्रस्तावित समय- सारिणी
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे द्वारा इस ट्रेन के चंडीगढ़ तक संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. हालांकि, औपचारिक घोषणा का इंतजार है. इस संबंध में कुछ दिन पहले प्रस्तावित समय- सारिणी भी जारी की गई थी. इस शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 20977, सुबह 06:20 बजे अजमेर से रवाना होकर 11:35 बजे अंबाला कैंट और दोपहर सवा 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 20978, चंडीगढ़ से दोपहर सवा 3 बजे रवाना होकर वाया अंबाला कैंट और दिल्ली होते हुए रात 11:15 बजे अजमेर पहुंचेगी. संभावना जताई गई थी कि 30 दिसंबर के बाद कभी भी इस ट्रेन के संचालन की घोषणा हो सकती है लेकिन अभी तक ट्रेन चलने की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है.
अंबाला से गुरुग्राम के लिए मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चंडीगढ़ तक विस्तार होने का सबसे बड़ा फायदा अंबाला कैंट से गुरुग्राम के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी के रूप में होगा. फिलहाल, शताब्दी एक्सप्रेस या अन्य ट्रेनों से अंबाला से दिल्ली जाना पड़ता है और फिर वहां से मेट्रो पकड़कर गुरुग्राम आना पड़ता है. ऐसे में इस ट्रेन के संचालन से यह परेशानी खत्म हो जाएगी.
अंबाला से गुरुग्राम और रेवाड़ी जाने वाले नौकरीपेशा या फिर व्यापारी वर्ग को भी इस ट्रेन से सीधे सफर की सौगात मिलेगी. फिलहाल, उनके पास एकमात्र विकल्प बस या निजी वाहनों में यात्रा करना था, जिसमें समय के साथ किराया भी अधिक लगता था लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम और रेवाड़ी जाना आसान हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!