करनाल | देश का हर एक बच्चा रामायण के बारे में बहुत ही अच्छे से जानता है. इस दौरान उसमें समुद्र पर सेतु निर्माण की कथा भी सबने सुनी होगी, जिसमें दिखाया गया है कि वानर सेना किस तरह अपने भगवान राम के लिए भारत से श्रीलंका तक जय श्री राम लिखे पत्थरों से पुल तैयार कर दिया था. पत्थर के पानी में तैरने का वैज्ञानिक नजरिया भी है. उसी की तर्ज पर एक मंदिर करनाल में भी है जोकि श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां पर भी आपको पानी में तैरते हुए श्री राम लिखे पत्थर देखने को मिल जाएंगे.
1984 में करवाया गया निर्माण
बता दें कि यह मंदिर सेक्टर 7 में स्थित है. जिसका निर्माण साल 1984 में करवाया गया था. इस मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग दर्शानर्थियों के बीच बहुत ज्यादा फेमस है. इसके आसपास कोई भी ऐसी मंदिर मौजूद नहीं है. यह मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है जोकि करीब 3 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इस मंदिर में पानी में तैर रहा पत्थर देखने के लिए लोग काफी दूर- दूर से यहां आते हैं. वहीं, सावन के महीने में भक्तों का ताता लगा रहता है.
वनस्पति और जीवों का हिस्सा
पानी में तैरते हुए यह चमत्कारी पत्थर यहां की वनस्पति और जीवों का एक हिस्सा है, जिसका कारण है कि इसमें छोटे-छोटे पाइप जैसे छेद है. फिलहाल, यह पत्थर दो मंदिरों में रखे गए हैं. इसका दर्शन भक्तों द्वारा किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि यह पानी में नहीं डूबता, इसलिए ऐसी मान्यता दे दी गई है कि भगवान राम ने रामसेतु बनाने के लिए इन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!