नई दिल्ली | सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से कनेक्टिविटी वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के कुछ खंडों पर साइकिल, 2 और 3 पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक अधिसूचना के अनुसार, राजमार्गों के कुछ हिस्सों पर गैर- मोटर चालित वाहनों, कृषि ट्रैक्टरों, मल्टी- एक्सल हाइड्रोलिक ट्रेलर वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
ये मार्ग है शामिल
11 जनवरी की अधिसूचना के अनुसार इन खंडों में दिल्ली- गुरुग्राम में NH- 48 (RTR फ्लाईओवर से खेड़की दौला टोल प्लाजा तक), NH- 344M (बैंकोली गांव के पास NH- 44 के साथ जंक्शन से शुरू होकर नरेला, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका तक एनएच 48बीबी) शामिल हैं. शिव मूर्ति के पास NA- 48 जंक्शन से भरथल चौक, दिल्ली- हरियाणा, खेड़की दौला तक भी शामिल है.
हाई- स्पीड कॉरिडोर के रूप में किया विकसित
एनएचएआई ने कहा कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों को हाई- स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया गया है और मोटर वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा तय की गई है. इन पर यातायात नियंत्रण जरूरी है. इन राजमार्गों में जनता को गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग, वैकल्पिक मार्ग और सड़कें उपलब्ध हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!