हरियाणा को मिली 3 नए बाईपास की सौगात, महेंद्रगढ़ जिले के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी

चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सूबे में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इस दौरान प्रदेश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दिलाई.

Fourlane Highway

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को रफ्तार देनी है तो सड़क नेटवर्क को मजबूत करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए. इन सड़क परियोजनाओं में नए बाईपास, विभिन्न सड़कों का निर्माण और विस्तार के कार्य शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

बनेंगे 3 नए बाईपास

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा में तीन नए बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इनमें उचाना का उत्तरी बाईपास के अलावा जींद और हिसार जिले का बाईपास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब इन सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा.

152 D पर एंट्री- एग्जिट की सुविधा

दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ के लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि NH- 152D पर बाघोत गांव के पास एंट्री- एग्जिट की सुविधा मिलेगी. इस कट की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने पर मैं खुद पहुंचा था और उनकी इस मांग को प्रमुखता से हल करवाने का आश्वासन दिया था. आज करीब 40 गांवों के लोगों की यह मांग पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि इस कट के बनने से धार्मिक आस्था का केंद्र बाघोत गांव में भगवान शिव मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का भी सफर आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इन सड़क परियोजनाओं की सौगात

  • पंचकूला- यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26- 27 डिवाइडिंग रोड़ पर अंडरपास बनाया जाएगा.
  • गुरुग्राम- फर्रूखनगर- झज्जर- चरखी दादरी- लोहारू सड़क मार्ग को अपग्रेड करने के लिए सर्वे करवाया जाएगा.
  • इसके अलावा नेल्सन- मंडेला मार्ग दिल्ली से एमजी रोड और गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड़ को जोड़ने की भी संभावनाएं तलाश की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit