ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि हुंडई की तरफ से न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट को लांच कर दिया गया है. इस फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी की तरफ से 7 वेरिएन्ट E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) के में लॉन्च किया गया है. इस SUV में लेवल- 2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक है.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
अब सवाल ये उठता है कि आप क्रेटा फेसलिफ्ट को खरीदने जा रहे हैं, तो कौन सा वैरिएंट खरीदा जाएगा. आप भी सोच रहेंगे क्या इसके बेस वैरिएंट के लिए 11 लाख रुपए खर्च करना सही है या नहीं. हम यहां इसके बेस वैरिएंट E के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का E वेरिएन्ट डीलरशिप तक पहुंच चुका है.
इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. यदि आप भी इस वेरिएंट को परचेस करने का मन बना रहे है, तो आपको यह वीडियो जरुर देखना चाहिए और इसके बारे में डिटेल जानकारी पता कर लेनी चाहिए.
क्या आप भी खरीदने जा रहे यह मॉडल?
यह वीडियो मोटरक्रेज यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. क्रेटा की E वेरिएन्ट देखने में दूसरे वेरिएंट की तरह ही लग रही है. इसकी ग्रिल पूरी भरी दिखाई दे रही है, जिसके बीच में आपको हुंडई का लोगो भी देखने को मिलेगा. इसमें उल्टे एल शेप के एलईडी डीआरएलएस लगे हुए हैं.
हेडलाइट में लो बीम के लिए अंदर हेलोजन बल्ब के साथ एक प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए इसके नीचे एक रिफ्लेक्टर सेटअप भी दिया गया है. अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!