बिजनेस डेस्क | अगर आप भी इन दिनों शेयर बाजार में निवेश करने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो बंम्पर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है, जिसके शेयर की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.
हम फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की बात कर रहे है. इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 3% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है.
इस कंपनी के निवेशको को जल्द मिलेंगे बोनस शेयर
आज कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रेशों 1 में शेयरों के बोनस इश्यू करने के सिफारिश की है. इस वजह से बाजार में इस कंपनी के शेयर की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. MAS Financial Services Limited
के बोर्ड ने दो रेशों एक में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.
अब इसका मतलब यह हुआ की कंपनी के शेयर धारकों को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए 10 फेस वैल्यू के दो बोनस शेयर मिलने वाले हैं. इसके लिए कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है.
लगातार निवेशको को मिल रहा बंपर रिटर्न
इस संबंध में कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि निदेशक मंडल बोनस शेयर जारी करके शेयर धारकों को कंपनी में उनकी वफादारी और निवेश के लिए भी सम्मानित करना चाहती हैं. बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की डेट से 2 महीने के भीतर यानी की 16 मार्च 2024 से पहले ही निवेशको के अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. अगर 52 हफ्तों के हाई प्राइस की बात की जाए, तो शेयर की कीमतें 992 रुपए को पार कर गई थी.
वहीं, 18 अप्रैल 2023 को कीमती सबसे लो यानी की 680 रुपए पर आ गई थी. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. उसके बाद ही सोच समझकर निवेश करें, शेयर बाजार में निवेश सुरक्षित नहीं होता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!