हरियाणा: 28 जनवरी को ग्रुप सी के इन 5 ग्रुपों की परीक्षा संभव, बड़े ग्रुपों की परीक्षा में अभी लगेगा वक्त

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. आयोग की तरफ से हर वीकएंड पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. आयोग की तरफ से आने वाली 28 जनवरी को पांच ग्रुपों का पेपर लिया जा सकता है. ग्रुपों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए चार गुना उम्मीदवारों की योग्यता जांचने में समय लग रहा है इसलिए परीक्षा में थोड़ी देरी हो रही है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

28 जनवरी को इन ग्रुपों का होगा पेपर

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को जिन ग्रुपों का पेपर होना है उनमें ग्रुप 44 रेडियोग्राफर, ग्रुप नंबर 50 इंडियन कुक, ग्रुप नंबर 20 डेयरी मैनेजर, ग्रुप नंबर 49 (कैटेगरी नंबर 300, 301, 302, 303, 307) और ग्रुप नंबर 61 305, 306, सहायक ड्राफ्टसमैन सिविल शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

अध्यक्ष ने कहा कि ग्रुप नंबर 49 में शामिल अलग- अलग कैटेगरी के उम्मीदवार आयोग से संपर्क कर आग्रह कर रहे थे कि इस ग्रुप की सब कैटेगरी बनाएं. ऐसे में आयोग ने इसे तीन ग्रुपों 490, 49 बी, 49सी में बांटकर सिलेबस अलग- अलग कर दिया है.

योग्यता चेक करने में लग रहा समय

जब उनसे पूछा गया कि हर रोज पेपर लेने का आयोग का प्रस्ताव था तो उस पर क्या काम हुआ. इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि चूंकि योग्यता चेक करनी पड़ रही है, जिसमें समय काफी लग रहा है इसलिए हर रोज पेपर लेने के लिए शॉर्टलिस्ट बनाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कुछ स्कूलों ने आयोग को सहमति दी है कि शाम की शिफ्ट में हर रोज आयोग पेपर आयोजित कर सकता है.

यह भी पढ़े -  RRC NR Delhi Jobs: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, स्पोर्ट्स पर्सन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

करीब 500 तक योग्य उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

उन्होंने बताया कि तीन बड़े ग्रुपों जेई सिविल, जेई मैकेनिकल और कॉमर्स से जुड़ी योग्यता वाले ग्रुपों को छोड़कर अन्य ग्रुपों में ग्रुप अनुसार करीबन 500 तक योग्य उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट में आते हैं. ऐसे में इन ग्रुपों का पेपर हर रोज की योजना में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जेई कैटेगरी और कॉमर्स योग्यता वाले पदों के लिए कई प्रकार की योग्यता शर्तें हैं, जिनके लिए एक- एक उम्मीदवार को चेक किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit