चंडीगढ़ | हरियाणा में घने कोहरे के साथ शीतलहर जारी है. गुरुवार को दिनभर कोहरा छाने के बाद शाम करीब 7 बजे से फिर घना कोहरा छा गया था. आज भी कोहरा छाया हुआ है. पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. हरियाणा में घने कोहरे के साथ शीतलहर जारी है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, यमुनानगर और पंचकूला शामिल हैं.
महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा जिला
कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर दृश्यता शून्य रही. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण अंतर कम हो रहा है. प्रदेश में महेंद्रगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा. इसका न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में कोहरा छाने की संभावना जताते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
हिसार में गुरुवार को दिन में कुछ देर के लिए धूप तो निकली लेकिन ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिली उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में उतार- चढ़ाव की संभावना जताई है.
कोहरे के कारण बसें और ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण वाहन चालक परेशान रहे. ट्रेनें और बसें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही हैं. कोहरे और शीतलहर के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच का अंतर कम होता जा रहा है. इसके चलते भिवानी में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री और पानीपत में 3.9 डिग्री तक पहुंच गया. ठंडी हवाओं के कारण लोग घर में रहने को मजबूर हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!