हिसार | हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Hisar Airport) से हवाई उड़ान शुरू होने का समय सामने आ गया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार का एलायंस एयर कंपनी के साथ समझौता हुआ है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दो दिन से हैदराबाद में डेरा डाले हुए थे. एलायंस एयर कंपनी से समझौते के बाद वो अन्य कंपनियों से भी मुलाकात कर रहे हैं.
इन रूटों पर शुरू होगी हवाई उड़ान
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पहले चरण में हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, धर्मशाला, कुल्लू, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अप्रैल महीने में इन रूटों पर हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी. यह एयर कनेक्टिविटी स्टेट वायबल गैप फंडिंग (SVGF) के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी ताकि यात्रियों को ज्यादा किराए का भुगतान न करना पड़े.
70 सीटर फ्लाइट चलाने का विचार
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि फिलहाल फाइनल किए गए रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है. एक बार उड़ान शुरू होने के बाद इन रूटों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार, अंबाला, लखनऊ और वाराणसी समेत कई अन्य शहरों के लिए भी हवाई जहाज चलाने की योजना बनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने पर वहां डिफेंस व अन्य औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी, जो प्रदेश के राजस्व को एक नई रफ्तार देगी. बता दें कि 7,200 एकड़ जमीन पर हिसार एयरपोर्ट का काफी काम हो चुका है और कुछ काम पेंडिंग हैं उसके मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!