आधार कार्ड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट; अब आसानी से कर पाएंगे नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर में बदलाव

नई दिल्ली | अगर आप भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आपको हमेशा आधार कार्ड से जुड़े हुए लेटेस्ट नियमों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. इन दिनों आधार कार्ड से रिलेटेड कई अपडेट शेयर की जा रही है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन से लेकर अपडेशन तक के नियमों में बदलाव किया गया है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Aadhar Card

आधार से जुड़े जरूरी नियमों में किया गया बदलाव

जानकारी देते हुए बताया गया कि आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डाटा जैसे कि नाम, पता, अपडेट करवाना आप पहले से भी काफी आसान हो गया है. इसके लिए आप 2 तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका है कि आप किसी आधार केंद्र में जाकर यह सभी अपडेट करवा ले या दूसरे तरीके से आप ऑनलाइन अपडेट करवा सकते है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बता दें कि पहले ऑनलाइन अपडेट का ऑप्शन केवल एड्रेस के लिए ही दिया जाता था. खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए भी ऑनलाइन अपडेट लागू करने का नियम लागू किया जा सकता है. हालांकि, अभी इसे लागू नहीं किया गया है.

अब आसानी से करवा पाएंगे रजिस्ट्रेशन

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए पुराने फॉर्म की जगह अब नया फार्म जारी किया गया है. नए फार्म का इस्तेमाल करके 18 साल से अधिक उम्र के निवासी आधार रजिस्ट्रेशन काफी आसानी से कर सकते हैं. एक ही कैटेगरी के लोग अब एक ही फार्म के जरिए आसानी से आधार कार्ड पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, एनआरआई लोगों के लिए भी फॉर्म 2 का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. जिनका एड्रेस भारत से बाहर का है, वह फॉर्म 2 के जरिए काफी आसानी से अपडेट करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit