हरियाणा में भी 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, आधिकारिक नोटिस जारी

चंडीगढ़ | अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में तैयारियों का सिलसिला जारी है. इस कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों और स्कूल- कालेजों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है ताकि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लाइव देख सकें. इसी तर्ज पर हरियाणा की मनोहर सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

School Holidays

हरियाणा में भी छुट्टी का ऐलान

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हरियाणा सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इस दिन राज्य में दोपहर ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. इससे पहले हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई- डे घोषित किया था.

सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

22 जनवरी को हरियाणा के कई जिलों में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदू समाज द्वारा यात्रा निकाली जाएगी. ऐसे में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन को चौकन्ना कर दिया गया है. पूरे हरियाणा प्रदेश में 7 अति संवेदनशील जिले घोषित किए हैं, जिनमें नूंह जिला भी शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit