नई दिल्ली | अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी के दिन होने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दिन रिलायंस इंडस्ट्री के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से इस संबंध में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के कार्यालय में भी सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की पहले ही घोषणा की जा चुकी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या में ऐतिहासिक समारोह को देख सके.
रिलायंस इंडस्ट्री ने जारी किए दिसंबर तिमाही के नतीजे
महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में भी 22 जनवरी को पूरे दिन का अवकाश घोषित किया जा चुका है. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, हरियाणा में सोमवार को कार्यालय और संस्थाने आधे दिन बंद रहने वाली है. इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए गए. इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्री का प्रॉफिट 9% बढा है.
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल प्रॉफिट 17,265 करोड रुपए यानी की प्रति शेयर 25. 52 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई. यह 1 साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 9.3% ज्यादा है. वहीं, सितंबर तिमाही से तुलना की जाए, तो लाभ में कमी दर्ज की गई है. जुलाई- सितंबर 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17,394 करोड रुपए रहा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!