रेवाड़ी जिले को मिलेगी 200 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात, 24 जनवरी को सीएम खट्टर करेंगे शुभारंभ व शिलान्यास

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लिए नया साल कई बड़ी सौगात लेकर आया है. 24 जनवरी को सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) जिले को करीब 200 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इनमें शहर की सबसे पुरानी मांग रेवाड़ी- महेन्द्रगढ़ रोड़ व रेवाड़ी-  दादरी रोड़ पर फाटक संख्या 3 और 59 पर बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज भी शामिल हैं. इन ओवरब्रिज निर्माण से वाहन चालकों का सफर आसान होगा तो वहीं शहर के लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

CM Manohar Lal Khattar

82 करोड़ रूपए आई है लागत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा रेवाड़ी के कुंड- खोल- मंदौला (18 km) व रेवाड़ी- शाहजहांपुर रोड़ का आधिकारिक शुभारंभ किया जाएगा. इन दोनों सड़क मार्ग के निर्माण पर 82 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. गुरुग्राम से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सीएम मनोहर लाल 24 जनवरी को चंडीगढ़ से इन परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

6 पशु चिकित्सालय की सौगात

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी जिले के 6 गांवों को भी पशु चिकित्सालय भवनों की सौगात मिलेगी. इनमें दरौली, बवाना गुर्जर, गुरावड़ा, औलांत, जाडरा और निमोठ गांव शामिल हैं. इनके निर्माण कार्य पर 193 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है.

बाईपास पर आवागमन हुआ शुरू

राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की सहायता से बनाए गए रेवाड़ी में नारनौल रोड़ से झज्जर रोड़ बाईपास का शुभारंभ कर दिया गया है. NHAI की ओर से करीब 8 किलोमीटर लंबे इस आउटर बाईपास को यातायात के लिए खोल दिया गया है जिससे लोगों को शहर के जाम से मुक्ति मिली है. उन्होंने बताया कि रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा

बीजेपी सांसद ने बताया कि NHAI की ओर से धारूहेड़ा के आउटर बाईपास व कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी तरह, बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा. वहीं, रेवाड़ी- बावल रोड़ को फोरलेन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेवाड़ी- नारनौल सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसी तरह रेवाड़ी- पटौदी- गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit