CBSE: प्रैक्टिकल के अंक एक बार ही होंगे अपलोड, बाद में स्कूल नहीं कर पाएंगे कोई भी सुधार

यमुनानगर | CBSE की बोर्ड कक्षाओं के प्रैक्टिकल के अंक एक बार ही पोर्टल पर अपलोड होंगे. बाद में इन अंकों में स्कूल कोई सुधार नहीं कर पायेगा. ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल बोर्ड के पोर्टल पर प्रेक्टिकल के सही अंक अपलोड करें. सभी स्कूलों में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड का कहना है कि पोर्टल पर अंक अपलोड करना स्कूलों की मुख्य जिम्मेदारियों में शामिल है, इसलिए स्कूलों को ये सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों को बिल्कुल सही अंक दिए गए हो.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

अंक अपलोड करते वक्त स्कूल रहे सतर्क

वहीं, यदि स्कूल गलत अंक एक बार पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं तो इसमें कोई सुधार नहीं हो पायेगा. इस स्थिति में बोर्ड ने सभी स्कूलों को परामर्श दिया है कि वे छात्रों का परिणाम सही तरीके से जारी करें. स्कूलों को अंक अपलोड करते वक्त सावधान रहना चाहिए. इसके लिए प्रधानाचार्य, आंतरिक परीक्षक और बाहरी परीक्षक सही ढंग से अंक दें और उन्हें सही ढंग से अपलोड करने पर  ज्यादा ध्यान दें.

प्रैक्टिकल परीक्षा को किया जा सकता है रद्द

सीबीएसई की ओर से जारी एसओपी और गाइडलाइन का अनुपालन न करने वाले स्कूलों में बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 कों रद्द कर सकता है. यह अधिकार बोर्ड के पास है. 10वीं कक्षा के प्रेक्टिकल के लिए बोर्ड बाहरी एग्जामनर नहीं लगाया जा सकता, न ही बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं भेजेगा. वहीं, 12वीं कक्षा की प्रक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से बाहर से परीक्षक नियुक्ति किया जाएगा. 1 जनवरी से 14 फरवरी तक बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

स्कूलों के लिए जारी की गई है यह गाइडलाइन

प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले आंतरिक और बाहरी परीक्षक को बोर्ड की तरफ से जारी किए गए दिशा- निर्देशों को पढ़ना होगा. प्रेक्टिकल में विभिन्न गतिविधियों के लिए छात्रों को आवंटित अंकों के आधार पर अंक मिलेंगे. बोर्ड के पोर्टल पर अंक दर्ज करने से पहले प्रिंसिपल आंतरिक और बाहरी परीक्षकों से यह सुनिश्चित करें कि आवंटित अधिकतम अंकों में से सही अंक दिए गए हैं. स्कूल की तरफ से अंकों को पोर्टल पर अपलोड करने से पहले एक प्रिंट आउट जरूर लिया जाना चाहिए और ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आतंरिक और बाहरी परीक्षक व प्रिंसिपल के साइन है. स्कूल की तरफ से अन्य कोई त्रुटि न रह जाए इसके लिए वह अन्य उपाय भी अपना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit