हिसार | हरियाणा की मनोहर सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर का आनन्द मिल सकें. इसी कड़ी में हिसार जिले के हांसी शहर से तोशाम को जाने वाली सड़क की विशेष मरम्मत की जाएगी. इस काम के लिए PWD द्वारा टेंडर आमंत्रित किया गया है. इसके लिए लगभग साढ़े 11 लाख रूपए का बजट निर्धारित किया गया है.
गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है सड़क
हांसी शहर से तोशाम को जाने वाली यह सड़क खस्ताहाल हो चुकी है और सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई पड़ रहे हैं. अनेक जगहों पर गढ्ढे जानलेवा साबित हो रहें हैं, जहां नजर हटते ही दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों द्वारा इस सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी.
बता दें कि हांसी से ढाणी राजू रेलवे ओवरब्रिज तक तोशाम रोड़ बिल्कुल टूटकर खत्म हो चुका है. सड़क मार्ग का कहीं- कहीं नामोनिशान दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क मार्ग की विशेष मरम्मत की तैयारी कर ली है. इस सड़क निर्माण से रूट पर पड़ने वाले अनेक गांवों के लोगों को राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!