फरीदाबाद | पूरे देश में राम मंदिर को लेकर लोगों में उत्साह है. हरियाणा के जिला फरीदाबाद के रहने वाले वाले मिथुन ने लकड़ी से 75 किलो का राम मंदिर (Ram Mandir) बनाया है, जिसकी ऊंचाई करीब 5 फीट है. मिथुन इस मंदिर को फरीदाबाद से अयोध्या ले जाएंगे और इस मंदिर में श्री राम की मूर्ति स्थापित करने के बाद वापस फरीदाबाद लौट आएंगे.
वह इस मंदिर के निर्माण से बहुत खुश हैं. इस मंदिर को तैयार करने में लगभग 20 दिन का समय लगा है.
मिथुन ने कही ये बात
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. इसी का जश्न मनाने के लिए मिथुन ने अपने घर पर राम मंदिर का मॉडल बनाया है और अयोध्या जाने के लिए तैयार हैं. मिथुन के घर के आसपास रहने वाले लोग भी मिथुन के इस काम से खुश हैं. मिथुन ने कहा कि वह अयोध्या से रामलला का प्रसाद भी लाएंगे. मिथुन का कहना है कि वह आज अपनी बाइक पर राम मंदिर का मॉडल लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!