नई दिल्ली | पूरे भारत में जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. विदेशों में भी धूम देखने को मिल रही है. आप यह सुनकर दंग रह जाएंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में दुनिया का सबसे ऊंचा राम लला का मंदिर बनने जा रहा है. इंटरनेशनल एंड वैदिक हिस्टोरिकल ट्रस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मंदिर निर्माण की घोषणा की है. हरेंद्र पाल राणा पूर्व में हरियाणा लोक आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्हें इस ट्रस्ट का उपाध्यक्ष घोषित किया गया है.
हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि अब सात समंदर पार भी जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनने वाले मंदिर की ऊंचाई 721 फीट होगी और यह मंदिर करीब 150 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा. इस मंदिर में रामायण काल के सभी महापुरुषों के नाम पर कुछ न कुछ बनाया जा रहा है.
प्राचीन भारत के बारे में मिलेगी जानकारी
यहां भगवान राम का मंदिर, सती वाटिका, हनुमान वाटिका, जटायु बाग, शबरी, जमन सदन, नल नील टेक्निकल सेंटर, गुरु वशिष्ठ ज्ञान केंद्र, रामायण सदन नाम से लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. इसमें प्राचीन भारत के बारे में जानकारी मिल सकती है. भगवान शिव सप्त सागर कुंड, जिसके अंदर भगवान शिव की 51 फीट ऊंची प्रतिमा और हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई जाएगी. उस परिसर में वेदों और शास्त्रों के प्रचार-प्रसार के लिए सनातन धर्म विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.
राम यात्रा विदेश से शुरू होकर पहुंचेगी भारत
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी शोभा यात्रा 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से शुरू होगी. 28 को सिंगापुर, 1 मार्च को दिल्ली, 2 मार्च को लखनऊ होते हुए 3 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी जहां ट्रस्ट के सभी गणमान्य लोग रामलला के दर्शन करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!