ऑटोमोबाइल डेस्क | देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से अपनी मशहूर SUV Maruti Brezza को पहले से और भी बेहतर करते हुए नए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेट कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी के टॉप वैरियंट को माइल्ड हाइब्रिड टेक के साथ लांच किया गया है.
अगर आप भी इन दिनों बजट में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
मिलेगी पहले से बढ़िया माइलेज
कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एसयूवी पहले से और भी बेहतर माइलेज देने वाली है. नए माइल्ड हाइब्रिड इंजन का विकल्प अब ZXI के साथ ZXI + के मैनुअल वेरिएंट में भी उपलब्ध होने वाला है. मारुति सुजुकी ने पिछले साल जुलाई महीने में माइल्ड हाइब्रिड मैन्युअल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
अब मैन्युअल ट्रांसमिशन के शौकीन भी इस खास तकनीक के जरिए ड्राइविंग का मजा ले पाएंगे, आपको पहले से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ और बदलाव भी किए हैं.
इन बदलावों के साथ किया गया लॉन्च
मारुति सुजुकी की नई हायर ZXI मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 11.05 लाख रुपए से शुरू होती है और ZXI + वेरिएंट की कीमत 12.48 लाख रुपए से शुरू होती है. इसने माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट का माइलेज तकरीबन 2.51 किमी प्रति लीटर तक बढ़ा है, ऐसा कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए,तो आपको नए वेरिएंट में सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिलहोल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं.
इन फीचर्स की वजह से यह वेरिएंट पहले से और भी काफी रिच हो गया है. वही 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जोकि 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!