चंडीगढ़ | हरियाणा में हाड कपा देने वाली ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सूबे में 27 जनवरी तक कोहरा, कोल्ड- डे व शीतलहर की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि इस दौरान 10 Km की रफ्तार से चलने वाली शीतलहर आमजन की परेशानी बढ़ाएगी.
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात को ऑरेज अलर्ट पर रखा गया है. यहां गणा कोहरा, कोल्ड डे व शीतलहर चलेगी. अन्य जिलों में भी घणा कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 23 व 24 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश में दो दिनों तक कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे घोषित किया गया है. फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इससे बर्फबारी या बारिश हो सकती है. इससे सूबे में सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है.
ठंड की ये है वजह
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में हाड कपा देने वाली ठंड के पीछे की मुख्य वजह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना है. साथ ही, उत्तर- पश्चिमी हवाओ के कारण ठंडी हवा चल रही है. इन हवाओं के साथ ही बीच- बीच में दक्षिण- पूर्वी व दक्षिण- पश्चिमी नमी वाली हवाओं के चलने से मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!