11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे शनि देव, इन तीन राशियों की बढ़ेगी परेशानियां

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. बता दें कि इस साल शनि देव कोई भी राशि परिवर्तन नहीं करने वाले हैं. वह अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी की कुंभ में ही विराजमान रहेंगे परंतु समय- समय पर उनकी स्थिति में अवश्य ही बदलाव देखने को मिलेगा. आने वाली 11 तारीख को शनि देव शाम 6:56 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे. शनि की इस अवस्था की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.

Shani Dev 1

शनि देव 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे और उसके बाद 26 मार्च को सुबह 5:20 मिनट पर उदय होंगे. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर भी रहना होगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि के अस्त होने की वजह से किन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है और उन्हें आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

शनि बढ़ाएंगे इन राशि के जातकों की परेशानियां

मेष राशि: शनि के अस्त होने की वजह से इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि शनि 11वें भाव में अस्त हो रहे हैं, ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. जीवन में आपको कोई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इन सबके बावजूद देर से ही सही परंतु आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने वाली है. करियर की बात की  जाए तो थोड़ी सी संतुष्टि में कमी आ सकती है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

वृषभ राशि: शनि के कुंभ राशि में अस्त होने की वजह से इस राशि के जातकों की जिंदगी उथल- पुथल हो सकती है. शनि इस राशि के दसवें भाव में अस्त होंगे, ऐसे में करियर के क्षेत्र में आपको काफी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा. सहकर्मियों से भी थोड़ा वाद विवाद हो सकता है, इसलिए आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. बिजनेस को लेकर आपको सही रणनीति बनानी है और सोच समझकर ही निवेश करना है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

कन्या राशि: इस राशि में शनि छठे भाव में अस्त हो रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने व्यवसाय और नौकरी में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. नौकरी में आप थोड़ा दबाव महसूस कर सकते हैं. साथ ही, आपकी परेशानियां आने वाले दिनों में बढ़ती हुई नजर आएगी. व्यापार में भी आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको धैर्य से काम लेना है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit