कैथल के इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 23 बच्चे मिले संक्रमित, पांच अध्यापक भी आ चुके हैं पाॅजिटिव

कैथल । हरियाणा में दोबारा से कोंरोना का कहर बरस रहा है. कैथल के खरका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को स्कूल के 155 बच्चों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 23 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

School

File Photo

कैथल के स्कूल में 23 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

वही स्कूल इंचार्ज सतबीर सिंह का कहना है कि पिछले सप्ताह स्कूल की एक अध्यापिका कोंरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद स्कूल स्टाफ के 28 सदस्यों की भी कोंरोना जांच करवाई गई थी. जब शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो 4 अध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि जो 4 अध्यापक कोंरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 2 अध्यापक तो ऐसे हैं जिनमें किसी प्रकार के कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए. अध्यापकों के कोंरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर स्कूली छात्रों की कोरोना जांच करवाने की मांग की गई है.

155 बच्चों के भेजे गए थे कोरोना सैंपल  जिसमें से 23 पॉजिटिव 

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 बच्चों के सैंपल लिए गए थे. आज रिपोर्ट सामने आई,  जिसमें 23 बच्चे पॉजिटिव पाए गए. प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में 881 छात्र – छात्राएं हैं. 23 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जाना आवश्यक है .उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों की रिपोर्ट नहीं आ जाती,  तब तक स्कूल को बंद ही रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोंरोना से बचाव के लिए स्कूल में सभी नियमों का पालन किया जा रहा था. स्कूल खोले जाने के बाद पूरे स्कूल परिसर को दो बार सैनिटाइज करवाया गया था. इसके बावजूद भी बच्चे कोंरोना पॉजिटिव पाए गए, यह काफी चिंता का विषय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit