हरियाणा में आज यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रोडवेज बसों का रहेगा चक्का जाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगर आप आज कही बस से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. बता दें कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम का ऐलान कर दिया है. यह हड़ताल किसी एक जिले में नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर हो रही है. ऐसे में आज के दिन यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Haryana Roadways Bus Rewari

हरियाणा रोडवेज बसों का चक्का जाम

कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर न्याय संहिता बिल के विरोध में स्टेज कैरिज स्कीम के परमिट रद्द करने समेत 30 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 दिसंबर को रोडवेज कर्मचारियों द्वारा करनाल में मुख्यमंत्री कैंप का घेराव किया गया था. उस समय 10 जनवरी से पहले साझा मोर्चा के साथ बैठक करवाने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया था लेकिन अभी तक उनके साथ बैठक नहीं हो पाई है. ऐसे में कर्मचारियों द्वारा अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए 24 जनवरी को चक्का जाम का ऐलान किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सांकेतिक हड़ताल और चक्का जाम करने जा रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा सरकार उनकी मांगों को जायज मानकर बार-बार यूनियन नेताओ से बैठक करके समझौता तो कर लेती है लेकिन मांगों को धरातल पर लागू नहीं कर रही है.

लंबे रूटों पर बढ़ेगी परेशानी

हरियाणा रोडवेज बसों की हड़ताल से लंबे रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. लोकल रूटों पर तो निजी वाहनों या आटो- टैक्सी के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सकता है लेकिन लंबे रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit