क्यूपिड लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा, इस दिन मिलेंगे बोनस शेयर

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि शेयर बाजार में निवेश करना सुरक्षित नहीं होता. इसलिए आपको पहले बाजार के जानकारों से सारी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. उसके बाद ही निवेश करना चाहिए. आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने अपने निवेशको को शानदार तोहफे दिए हैं.

Share Market 2

हम स्मॉल कैप कंपनी क्यूपिड लिमिटेड की बात कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से अपने निवेशको बड़े तोहफे देने का ऐलान किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया की कंपनी अपने इन्वेस्टर को एक रेशों एक में बोनस शेयर देने वाली है.

इस स्मॉल कैप कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी

कंपनी की तरफ से 1:10 मे शेयर बांटने को भी मंजूरी मिल गई है. क्यूपिड लिमिटेड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये वाले शेयर में बांटेगी.पिछले कुछ समय से इस कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है. बता दें कि 25 अप्रैल 2004 को इस कंपनी के शेयर की कीमतें 8.08 रुपये पर थी. अब 24 जनवरी 2024 को इसके शेयर के कीमत 1,800 रुपए को पार कर चुकी है.

10 साल के अंदर की कंपनी के शेयर की कीमतों मे 22,000 परसेंट से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, पिछले 20 सालों की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 31,000 परसेंट का उछाल देखा गया है.

पिछले 6 महीनो में कीमतों में आया 500 परसेंट से ज्यादा का उछाल

पिछले 1 साल की बात की जाए तो कंपनी ने अपने निवेशको को 610 परसेंट का रिटर्न दिया है. स्मॉल कैप कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को 262 रुपए पर थे, जो आज 24 जनवरी 2024 को 1800 रुपए को भी पार कर गए है. पिछले 6 महीना में शेयर की कीमतों में 500 परसेंट से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो एक बार अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. उसके बाद, सोच समझकर निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit