सोनीपत | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने प्रतिष्ठित राज्य प्रशासनिक सेवा पीसीएस का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें हरियाणा के दो जिलों के परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है. इसमें सोनीपत के तारा नगर निवासी मुद्रा रहेजा ने 14वीं रैंक हासिल की है. वहीं, करनाल के न्यायपुरी (माल रोड) निवासी मयंक कुंडू ने 15वां स्थान हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है.
यूपी पीसीएस परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है. सोनीपत के बिजनेसमैन राजेश रहेजा की बेटी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14वीं रैंक हासिल की है. इससे परिवार में खुशी की लहर है. साथ ही, जश्न भी बनाया गया है. लोगों ने भी घर जाकर शुभकामनाएं दी है.
यूपीएससी की कर रही हैं तैयारी
मुद्रा ने बताया कि का कहना है कि वह संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही थी. फिर मैंने यूपी पीसीएस के लिए भी आवेदन किया. इसमें अब उन्होंने 14वीं रैंक हासिल की है. मुद्रा रहेजा का कहना है कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्लियर करना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करती रहेंगी. वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखेंगी. परीक्षा क्लियर करने के बाद ही दम लेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!