रेवाड़ी | हरियाणा में बुधवार यानि 24 जनवरी को हिसार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को 2 हजार करोड़ रूपए से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम ने हिसार से कुछ प्रमुख परियोजनाओं का वर्चुअल सिस्टम से उद्घाटन व शिलान्यास किया जबकि बाकी जिलों में कैबिनेट व राज्य मंत्रियों और विधायकों- सांसदों ने उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले को भी 176 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात मिली है. जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
- रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखी गई.
- 19 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी की कुंड- खोल- मंदौला सड़क का उद्घाटन. 42.7 करोड़ रूपए आई है लागत.
- रेवाड़ी- शाहजहांपुर सड़क मार्ग का उद्घाटन. 46.19 करोड़ रूपए हुए खर्च.
इन गांवों को नए पशु चिकित्सालय भवनों की सौगात
पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव जाड़रा में 32.58 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज हरियाणावासियों को ₹2,024 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी। pic.twitter.com/FJ07ubRerP
— CMO Haryana (@cmohry) January 24, 2024