चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस प्रकार परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं को आयोग की तरफ से बड़ा झटका दिया गया है. पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए 28 जनवरी को परीक्षा होनी थी. आयोग ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित
आयोग ने बताया कि जो अभ्यर्थी पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले थे, उन सभी अभ्यर्थियों को जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि 28 जनवरी को आयोजित होने वाली पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. आयोग की तरफ से जल्द ही इस परीक्षा को लेकर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे किसी भी अपडेट के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!