हिसार | अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. ऐसे में अब देशभर से श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन करने हेतु अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य की सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी को देखते हुए कई शहरो से स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है.
भारतीय रेलवे ने संचालित की स्पेशल ट्रेनें
अयोध्या जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में देशभर के प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. वहीं, हरियाणा से भी अनेक प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन (Hisar to Ayodhya Train) संचालित की जा रही है.
हिसार से अयोध्या जाएगी ट्रेन
हिसार से अयोध्या के लिए 8 फरवरी को सुबह 11:30 बजे हिसार- अयोध्या धाम- हिसार आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी जोकि हांसी- रोहतक- दिल्ली- लखनऊ होते हुए 9 फरवरी को सुबह 05.05 बजे अयोध्या पहुँचेगी.
इसी तरह, वापसी में यह ट्रेन 10 फरवरी को अयोध्या धाम से शाम 05.40 रवाना होकर 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे हिसार स्टेशन पर आगमन करेगी. इस ट्रेन से करीब 2 हजार यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!