हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा फैसला, रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर करे कॉल

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana Govt) सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप, पिछले वर्ष भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की एक रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है, जिसने राज्य सरकार को सरकारी कार्यालयों में भ्रष्ट आचरण पर अंकुश लगाने में सक्षम बनाया है.

Bribe

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने वर्ष 2023 में 205 मामले (152 रेड सहित) दर्ज किए, जो पिछले 10 सालों में दूसरी सबसे अधिक संख्या है. ब्यूरो ने साल 2023 में 152 छापेमारी की और मौके पर ही 86,12,300 रुपये बरामद किए और वर्ष 2023 के दौरान 30 राजपत्रित अधिकारी, 156 गैर- राजपत्रित अधिकारी और 40 निजी व्यक्तियों सहित 186 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर करे कॉल

शत्रुजीत कपूर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान को और अधिक मजबूती से छेड़ा जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सरकार का सहयोग करने की बात कही और साथ ही बताया कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत उसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 18001802022 तथा 1064 अथवा WhatsApp 9417891064 पर दें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी रेड को सफल बनाने में शिकायतकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने शिकायकर्ताओं को रेड की सबसे मजबूत कड़ी बताते हुए उनसे फीडबैक भी लिया. कपूर ने बताया कि जिला स्तर पर भी एंटी करप्शन ब्यूरों के कार्यालय स्थापित किए गए हैं जो आप्रेशनल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit