गुरुग्राम में 440 का स्पेशल ऑमलेट खत्म करने पर जीतें 50 हजार, 10 मिनट का मिलेगा समय

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम के एक फूड स्टॉल मालिक ने लोगों को अजीबोगरीब फूड चैलेंज दिया है. इस शख्स ने दावा किया है कि अगर कोई उसके बनाए स्पेशल पनीर ऑमलेट को दस मिनट में खत्म कर देता है तो वह उसे पचास हजार रुपये का इनाम देगा. राजीव ने इस चैलेंज की शुरुआत हुडा मार्केट में की है. इसकी कीमत 440 रुपये रखी गई है. यानी 440 रुपये का ये ऑमलेट आपको 50,000 रुपये कमाने का मौका दे सकता है. इस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Omelette

सोशल मीडिया पर शेयर की विधि

राजीव ने इस खास ऑमलेट को बनाने की विधि भी सोशल मीडिया पर शेयर की. इस ऑमलेट की मेकिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस खास ऑमलेट को बनाने वाले का दावा है कि इसे खाने के बाद अगले 5 दिनों तक आपको भूख नहीं लगेगी. शख्स का कहना है कि चैलेंज शुरू करने के बाद से अब तक किसी ने इसे पूरा नहीं किया है. कोई भी इसे दस मिनट में ख़त्म नहीं कर पाता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

इस तरह तैयार होता है ऑमलेट

इस ऑमलेट को बनाने में पंद्रह अंडों का इस्तेमाल किया जाता है. इस अंडे को पूरे अमूल बटर पैकेट में पकाया जाता है. इसमें बड़ी मात्रा में पनीर और कई सब्जियां डाली जाती हैं. ऑमलेट में चार ब्रेड भी डाली जाती हैं. एक बार जब ऑमलेट तैयार हो जाता है, तो उसके ऊपर मक्खन का एक और पूरा पैकेट पिघलाकर डाला जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit