हरियाणा में सिर चढ़कर बोला VIP नंबरों का क्रेज, 3 लाख में बिका 7777 नंबर

गुरुग्राम | कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग लाखों रूपए खर्च करने से भी नहीं घबराते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में देखने को मिला, जहां अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट यूनिक दिखाने के लिए वाहन मालिकों ने पानी की तरह पैसा बहाया. इन लोगों ने VIP नंबरों के लिए लगी बोली में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.

VIP Gurugram

3 लाख में बिका ये नंबर

गुरुग्राम में शुरू हुई नई वाहनों की सीरीज में 7777 नंबर लेने के लिए एक शख्स ने 3 लाख रूपए की बोली लगाकर इस नंबर को हासिल किया. वही, 1111 नंबर हासिल करने के लिए एक शख्स ने 1,55000 रूपए खर्च किए. पसंदीदा नंबरों की इस बोली में सरकार के खजाने में करीब 60 लाख रूपए जमा हो गए.

9999 और 8888 के लिए भी लाखों रुपए लगी बोली

9999 नंबर को अपना बनाने के लिए एक शख्स ने डेढ़ लाख रूपए खर्च किए. इसी तरह 8888 नंबर 1,40000 रूपए में बिका. वही, 5555 नंबर पर एक व्यक्ति ने 1 लाख 10 हजार रूपए की बोली लगाई. जबकि इसी तरह के अन्य नंबरों पर भी लाखों रुपए की बोली लगी.

बता दें कि गुरूग्राम में वाहनों की HR26 FH नई सीरीज शुरू हुई है. नई सीरिज में वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक लोग सुबह 9 बजे से पहले ही आवेदन करने के लिए पहुंच गए थे. वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों पर बोली लगाने के लिए सुबह 9 बजे से टोकन बंटना शुरु हुए और 10 बजे से शाम तक बोली लगाकर लोगों ने अपने मनपसंद नंबर खरीदें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit