फतेहाबाद | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डूल्ट गांव में वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर में 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन किया है. बता दे कि 60 अमृत सरोवरों में से 31 अमृत सरोवर फतेहाबाद जिले से है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में तालाबों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से हमने “हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण” का भी गठन किया गया है.
भूजल रिचार्जिंग के लिए बनेंगे रिचार्ज कुएं
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भूजल रिचार्जिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रदेश में 1,000 रिचार्ज- वेल बनाए गए हैं. अगले वर्ष भी 1,000 रिचार्ज-वेल बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इन कुओं के निर्माण से प्रति वर्ष लगभग 8,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि पर सिंचाई संभव हो सकेगी. हरियाणा में कुल 95 लाख एकड़ भूमि खेती योग्य है, जिसमें से 45 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई नहर के पानी से की जा सकती है.
शेष भूमि की सिंचाई वर्षा जल अथवा ट्यूबवेलों द्वारा की जाती है. पानी को शुद्ध करने के लिए प्रदेश में 200 ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, जिनसे 700 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पानी का उपयोग बागवानी, सिंचाई, बिजली संयंत्रों और उद्योगों में किया जा रहा है.
राज्य में 19,649 पाए गए तालाब
प्राधिकरण को प्रदेश में उपलब्ध तालाबों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं. सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में 19,649 तालाब पाए गए. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 हजार और शहरों में 900 तालाब शामिल हैं. इन तालाबों में लगभग 11 हजार प्रदूषित तालाब हैं, जिनके पुनर्जीवन के लिए कार्य किया जा रहा है.
वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, प्रदेश में पानी की मांग लगभग 35 लाख करोड़ लीटर है जबकि हमारे पास लगभग 21 लाख करोड़ लीटर पानी उपलब्ध है. इस प्रकार लगभग 14 लाख करोड़ लीटर पानी की कमी है. भूजल के अलावा वर्षा और पहाड़ों से आने वाले पानी से भी पानी उपलब्ध होता है.
तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की राशि बढ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के आने से पहले तालाबों की साफ- सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए प्रति तालाब केवल 50 हजार रुपये दिये जाते थे लेकिन भाजपा सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये प्रति तालाब कर दिया. इसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश में तालाबों का कायाकल्प हो रहा है. पानी को शुद्ध कर तालाबों में डालकर सिंचाई, पशुओं के पीने और अन्य जरूरतों के लिए उपयोग किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!