धरने पर भाषण देते-देते किसान ने निगला जहर, पढ़ें फिर क्या हुआ

रेवाड़ी। रविवार को दिल्ली जयपुर हाईवे पर बने जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर एक किसान में वक्ताओं के लिए बनाए गए मंच से भाषण देते देते अचानक ही जहर निकाल कर निगल लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान द्वारा ऐसा करने से धरना स्थल पर हड़कंप मच गया. किसान को बचाने हेतु हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. फिलहाल किसान की हालत गंभीर है. यह किसान कोटपुतली राजस्थान का रहने वाला है. इसका नाम किशन कुमार है. यह किसान भारतीय किसान महासभा से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

rewari news

इस प्रकार हुई पूरी घटना

वास्तव में बात यह हुई कि किसान नेता लगातार धरना स्थल पर बनाए गए मंच से भाषण दे रहे थे. तभी भाषण देते देते किशन कुमार ने माईक छोड़ दिया और अचानक से ही जेब से जहर निकाल कर निगल लिया. जहर निकलने के बाद किशन कुमार ने कहा कि शहादत के पीछे शहादत ऐसी ही होती है. अगर भारत सरकार को शहादत ही मंजूर है तो हम अपने आखिरी भाषण के साथ विदा लेते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

किसान नेताओं ने की आत्महत्या के प्रयास की निंदा

जहर खाने के बाद किशन कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. उसे आनन-फानन में बहरोड के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस पर किसान यूनियन के प्रधान बलबीर छिल्लर ने कहा है कि आवेश में आकर किशन कुमार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. पूर्व विधायक पवन दुग्गल, राजाराम मील ने किसान द्वारा किए गए आत्महत्या के इस प्रयास की कड़ी निंदा की है और कहा है कि कभी भी भावुकता में आकर इस प्रकार का कदम ना उठाएं. हमें संघर्ष करना है और सरकार का डटकर सामना करना है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की भावनाओं के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit