पानीपत | मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जनवरी को पानीपत के सिवाह से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का उद्घाटन करने जा रहे हैं. सरकार ने राज्य के 9 शहरों में सिटी बसें चलाने और सिटी बस डिपो स्थापित करने की योजना बनाई है. सिटी बस चलाने के लिए काफी अरसे से प्लान बनाया जा रहा था जोकि अब धरातल पर उतरता दिख रहा है. बता दे कि इस प्रोजेक्ट के धरातल पर आने के बाद लोगों को भी इससे फायदा होगा.
अलग से बनेगा सिटी डिपो
इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए चयनित सभी 9 शहरों में अलग- अलग सिटी बस सेवा डिपो बनाए जाएंगे. इसकी लागत करीब 115 करोड़ रुपये होगी. सिटी बस सेवा को सुव्यवस्थित करने के लिए 375 बसों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है. इलेक्ट्रिक सिटी बसों की शुरुआत 29 जनवरी को पानीपत से की जाएगी और जल्द ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक सिटी बसें दौड़ती नजर आएंगी.
सिटी बस सेवा निगम का किया गठन
सरकार ने सिटी बसों के संचालन के लिए “हरियाणा सिटी बस सेवा निगम” का गठन किया है, जो पूरी तरह से सरकारी है. यह देश के किसी भी राज्य की एक अनूठी और अग्रणी परियोजना है. इसका मुख्य उद्देश्य न केवल 9 शहरों में लोगों को आसान परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देना भी है.
इन शहरों में चलेंगी बसें
सरकार द्वारा चयनित इन शहरों में पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार शामिल हैं. हिसार और रोहतक में रोडवेज विभाग पहले ही सिटी बस सेवा चला रहा है. सबसे ख़ास बात यह है कि शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक बस का किराया मात्र 10 रुपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!