बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 30 जनवरी को गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला

गुरुग्राम | बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अगर आप भी इन दिनों अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए नौकरी से संबंधित अपडेट लेकर आए हैं. आपको बता दें कि गुरुग्राम में 30 जनवरी को रोजगार मेला लगने जा रहा है. ऐसे में आप भी यहां पहुंच कर अपने लिए रोजगार के अवसर को सुनिश्चित कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

JOB FAIR

30 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की तरफ से 30 जनवरी को प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां हिस्सा ले रही है. मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की 5 कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के अनुसार आईटीआई पास छात्रों का सिलेक्शन करेंगी.

हरियाणा के किसी भी जिले का निवासी ले सकता है भाग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने जानकारी दी कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक की तरफ से जारी निर्देशानुसार 30 जनवरी को आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में अप्रेंटिस व प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हरियाणा निवासी कोई भी आईटीआई पास विद्यार्थी भाग लेने के योग्य है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मेले में भाग लेने आ रही 5 कंपनियां

मेले में 5 विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही है. यह अपने नियम व शर्तों के मुताबिक, 287 विद्यार्थियों का चयन करेंगी. उन्होंने कहा कि मेले में भाग लेने के लिए जों भी इच्छुक है वह प्रतिभागी अगर इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वह संस्थान में आकर अथवा 01242300190 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit