11 और 12 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, तापमान में आ सकती है 5 डिग्री तक गिरावट

चंडीगढ़ । हरियाणा में मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर की तरफ आ रहे एक ओर पश्चिम विक्षोभ के कारण 10 मार्च से मौसम में बदलाव संभव है. 11 व 12 मार्च को गरच,तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस कारण दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी.

BARISH 2

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. 10 मार्च से पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, इसका असर मैदानी इलाकों में अधिक देखा जाएगा. इस कारण 11 व 12 मार्च को बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं अरब सागर से मिल रही नमी के कारण सुबह-शाम को धुंध छाई रहेंगी. मार्च के शुरू से ही मौसम में लगातार बदलाव देखा जा सकता है. रविवार सुबह आसमान बिल्कुल साफ नजर आया था. जबकि दोपहर को बादल छाए हुए थे. रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

ओलावृष्टि की संभावना

कृषि एवं कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा आदित्य डबास ने कहा कि मौसम की परिस्थितियों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. यदि बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो फसलों में व्यापक नुकसान होगा क्योंकि गेहूं की फसल इस समय पकने की कगार पर है. प्रदेश में इस बार 1 लाख 72 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल की बुवाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit