Womens Day पर हरियाणा में महिलाओं को तोहफा, हर जिले में चलेंगी विशेष महिला बसेें

चंडीगढ़ । हरियाणा परिवहन विभाग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Womens Day) के मौके पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर महिलाओं के लिए विशेष बस का उपहार देने जा रहा है. इस संबंध में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल 8 मार्च 2021 से 11 महिला बस जिला स्तर पर चलाई जाएगी. इसके पश्चात महिला यात्रियों की संख्या के हिसाब से इन बसों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी.

Haryana Roadways Bus

सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा परिवहन विभाग

परिवहन मंत्री ने सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद में हुए प्रेस मीडिया कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार अगले वित्तीय वर्ष में 1800 नई बसों को खरीदेगी. इनमें से NCR में शामिल जिलों में चलने वाली सीएनजी आधारित बसें और इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. इसके अतिरिक्त लंबे रूटों पर चलने वाली बसें डीजल से चलेगी. तीन चरणों में नई बस खरीदी जाएंगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि चाहे कोरोना काल में परिवहन विभाग को कितना भी घाटा हुआ हो, परंतु हरियाणा में परिवहन विभाग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस की राजनीति

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार किसान आंदोलन पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है. इस किसान आंदोलन के पीछे किसानों की बजाय कांग्रेस की राजनीति है. किसानों को तो यह समझ आ चुका है कि नए तीन कृषि कानून से किसानों का भला ही होगा, परंतु काग्रेस पार्टी को ऐसा लगता है कि इससे उनकी खो चुकी राजनीतिक जमीन उन्हें वापस प्राप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

वैकल्पिक व्यवस्था के साथ लागू होंगे कृषि कानूनी

मूलचंद शर्मा के अनुसार वैसे तो सुप्रीम कोर्ट के स्टे के कारण नए कृषि कानून फिलहाल लागू नहीं है. लेकिन जब यह तीनों कृषि कानून लागू होंगे तो वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही लागू होंगे. जिन किसानों को ऐसा प्रतीत होगा कि वह उन्नति शील किसानों की तरह अपनी आय को बढ़ाएं, वह किसान इन कृषि कानूनों को अपना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit