चंडीगढ़ | जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं और अपने प्रचार पर जुट चुकी हैं. इसी क्रम में लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा BJP ने बड़ा गेम प्लान बनाया है. अब उन ग्रामीण इलाकों पर फोकस शुरू हो गया है, जो अब तक पार्टी की कमजोर कड़ी माने जाते थे ताकि पार्टी अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पकड़ बना सके.
गांव चलो अभियान किया गया शुरू
इसी सिलसिले में हरियाणा बीजेपी ने “गांव चलो अभियान” भी शुरू किया है. अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने करनाल में बैठक की है. इस बैठक में नायब सैनी की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, लोकसभा विस्तारक और जिला संयोजकों, सह संयोजकों सहित समिति सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई.
24 घंटे प्रवास पर भेजने का फैसला
इस बैठक में राज्यभर के करीब 20 हजार बूथों पर कार्यकर्ताओं को 24 घंटे प्रवास पर भेजने का फैसला लिया गया. जिला कार्यशाला 27 जनवरी तथा मंडलीय कार्यशाला 1 व 2 फरवरी को निर्धारित की गई है. गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. पवन सैनी ने जिला कार्यशाला के लिए वक्ताओं की भी घोषणा की है. बीजेपी पार्टी हर एक व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है जो पार्टी की योजनाओं से दूर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!