हांसी- भिवानी NH148B पर आसान होगा लोगों का सफर, फोरलेन बनाने का काम हुआ शुरू

भिवानी | हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर से भिवानी का सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि हांसी-  भिवानी NH 148B का फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा 8 साल पहले हुई थी लेकिन अब जाकर कहीं धरातल पर काम शुरू हो रहा है.

Fourlane Highway

इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लेवल और मिट्टी भराई कार्य शुरू हो चुका है. भारतमाला परियोजना के तहत, फोरलेन बन रहे इस सड़क मार्ग पर 1322 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि जमीन अधिग्रहण कार्य पहले पूरा हो चुका था जबकि वन विभाग से एनओसी मिलने में आ रही अड़चन अब दूर हुई है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

साल 2016 में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव तिगड़ाना में हुई रैली में सीएम मनोहर लाल ने हांसी- भिवानी सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी. अब इस कार्य को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस सड़क मार्ग के फोरलेन बनने से पंजाब और राजस्थान सीधे हाइवे के जरिए एक- दूसरे से जुड़ जाएंगे.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

इन गांवों के बाहर से गुजरेगा फोरलेन

हांसी- भिवानी के बीच आने वाले लोहारी जाटू, बवानीखेड़ा शहर, जीता खेड़ी, मिलकपुर से गांव की परिधि सीमा के बाहर से फोरलेन निर्माण किया जाएगा. हालांकि, फोरलेन बाहर से गुजरने से इन गांवों की बड़ी आबादी सड़क के साथ जुड़े रोजगार से अपनी आजीविका चला रहें थे. ऐसे में इन लोगों के सामने रोजी- रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. फोरलेन निर्माण से लोगों का सफर आसान और कम समय में तय हो सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit