गेजैट डेस्क | अब स्मार्टफोन के बाद AI का इस्तेमाल स्मार्ट TV में होना भी शुरू हो गया है. LG की तरफ से ऐसे ही एक स्मार्ट टीवी को CES 2024 में पेश किया था, अब कंपनी की तरफ से इस स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं. इसमें वीडियो और ऑडियो के लिए कई AI फीचर भी दिए गए हैं. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. LG QNED 83 TV सीरीज दो स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च की गई है.
LG ने किया भारतीय बाजारों मे बड़ा धमाका
अगर आप 55 इंच की स्क्रीन साइज मॉडल को परचेस करते हैं तो आपको 1 लाख 59 हजार 990 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 65 इंची के वेरिएंट की कीमत 2 लाख 19 हजार 990 रुपये है. आप इन दोनों ही LG टीवी को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए काफी आसानी से आर्डर कर सकते हैं. QNED यानी क्वांटम डॉट नैनो सेल डिस्पले पैनल वाले यह टीवी ब्रांड के प्रीमियम डिवाइस है. यह पैनल लोकल डिमिंग के साथ आती है जिसे डीप लर्निंग एल्गोरिथम का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जाता है.
स्मार्टफोन टीवी मे मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
यदि इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपको 4K रेजोल्यूशन वाला पैनल मिलता है, जो 120 HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह टीवी अल्फा 7 जेनरेशन 6 आई प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो वीडियो आउटपुट के बेहतर ऑप्टिमाइजेशन मे हेल्प करते हैं. वहीं अगर आप चाहे तो चिपसेट की सहायता से AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो फीचर्स को भी यूज कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!