Co- Operative Sugar Mill Rohtak Jobs: रोहतक में विभिन्न पदों पर आई भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

जॉब डेस्क, Co- Operative Sugar Mill Rohtak Jobs | नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि कोऑपरेटिव शुगर मिल रोहतक में अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों में कुछ पद सीजनल है और कुछ परमानेंट आधार पर है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं तो ऑफ़लाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. महिला या पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. इच्छुक युवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.

Job

खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि हमारे साथ बने रहे.

Co- Operative Sugar Mill Rohtak Vacancy 2024
Organization The Haryana Co- Operative Sugar Mills Rohtak
Post Name Lab Chemist, Account Clerk, Assistant Pan man,Fireman & etc.
Vacancies 21
Salary/ Pay Scale Rs. 19,900- 1,12,400 /- Per Month
Job Location Rohtak
Last Date to Apply 10  February 2024
Mode of Apply Offline
Category Haryana Jobs
Official Website haryanasugarfed.org.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here
यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 19 जनवरी 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि:  10 फ़रवरी  2024

Education Qualification

लैब केमिस्ट :- बीएससी द्वितीय श्रेणी से भौतिक, गणित व रासायन विषय सहित तथा कम्प्यूटर का ज्ञान.

अकाउंटेंट क्लर्क :-  इन पदों के लिए उम्मीदवार 55 प्रतिशत अंकों सहित B. Com 3 वर्ष का अनुभव अथवा एम.काम 50 प्रतिशत के साथ व कम्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

सहायक पैनमैन :- दसवीं पास तथा शूगर बचालिंग प्रमाण पत्र या 3 वर्षीय अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी.

इलेक्ट्रीशियन :- इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई व इलैक्ट्रीशियन का 2 वर्ष या शूगर मिल में 8 वर्ष का अनुभव हो.

फायरमैन :- दसवीं द्वितीय श्रेणी व बायलर परीक्षा पास तथा शूगर मिल में फायरमैन का 2 वर्ष का अनुभव हो.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक :- इंस्ट्रूमेंट/ इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड में आईटीआई तथा शुगर मिल में सम्बन्धित कार्य का 3 वर्ष का अनुभव हो.

सेंट्रीफ्यूगल मैकेनिक :- दसवीं पास तथा फीटर ट्रेड में आईटीआई व शूगर मिल में सेन्ट्रीफ्यूगल फीटर का 8 वर्ष अनुभव हो.

टर्नर :- टर्नर में आईटीआई व टर्नर- 1 का 2 वर्ष का अनुभव या टर्नर हैल्पर का 8 वर्ष का अनुभव हो.

स्विच बोर्ड अटेंडेंट :- इलैक्ट्रीकल/ वायरमैन में आईटीआई व इलैक्ट्रिकल विभाग में 2 वर्ष का सम्बन्धित कार्य अनुभव हो.

लेबोरेटरी इंचार्ज :- बीएससी भौतिक, गणित व रासायन सहित तथा 3 माह का कम्प्यूटर डिप्लोमा व 2 वर्ष अनुभव हो.

हेड पैनमैन :-  दसवीं विज्ञान द्वितीय श्रेणों व शूगर बायलिंग डिप्लोमा व 10 वर्ष का सम्बन्धित कार्य का अनुभव हो.

पैनमैन :- दसवीं विज्ञान द्वितीय श्रेणों तथा शुगर बायलिंग प्रमाण पत्र व सहायक पैनमैन का 5 वर्ष का अनुभव हो.

Application Fee

किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र
Vacancy Details

लैब केमिस्ट: 01

अकाउंट क्लर्क: 01

सहायक पैनमैन : 07

इलेक्ट्रीशियन: 01

टर्नर : 01

फायरमैन : 01

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 01

सेंट्रीफ्यूगल मैकेनिक : 01

स्विच बोर्ड अटेंडेंट: 03

लैबोरेट्री इंचार्ज : 01

हेड पैनमैन: 01

पैनमैन: 02

How to Apply
  1. इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
  2. सबसे पहले अधिसूचना से सारी जानकारी प्राप्त करें.
  3. दिए गए लिंक द्वारा अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  4. आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाए.
  5. आवेदन से संबंधित दस्तावेज स्वयं सत्यापित करें तथा उन्हें एक लिफाफे में डाल दें.
  6. लिफाफे पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
  7. आवेदन वाले लिफाफे को The Managing Director. The Haryana Cooperative Sugar Mills Ltd, Bhali Anandpur, Rohtak- 124001 [Haryana] के पते पर डाक के माध्यम से जमा करवा दें.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा यह जानने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit