रोहतक | हरियाणा से अयोध्या स्थित राम मंदिर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि हरियाणा के टोहाना, नरवाना, जींद व रोहतक से अब अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है. शाम को रोहतक जंक्शन पर पहुंची बठिंडा- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने खुद भी अपनी पत्नी के साथ इस ट्रेन में सफर किया.
सप्ताह में 4 दिन चलेगी
शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भटिंडा से रवाना होने वाली ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार, रविवार) को संचालित होगी. हरियाणा के जींद, रोहतक, बहादुरगढ़ से दिल्ली होते हुए ये ट्रेन अगले दिन अयोध्या और तीसरे दिन मालदा टाउन पहुंचेगी. 1758 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली फरक्का एक्सप्रेस कुल 67 स्टेशनों से होकर अपना सफर पूरा करेगी.
ये रहेगा किराया
फरक्का एक्सप्रेस में भटिंडा से मालदा टाउन तक किराए की बात करें तो सामान्य टिकट के लिए 375 रूपए खर्च होंगे. सेकेंड एसी का किराया 2605 रूपए, थर्ड एसी का 1770 और स्लीपर कोच में 660 रूपए का टिकट लगेगा. इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे जिनमें 3 थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, 9 स्लीपर कोच व नौ अन्य डिब्बे होंगे.
ये रहेगा टाइम- टेबल
- बटिंड़ा – शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी
- टोहाना- शाम 5 बजकर 42 मिनट
- नरवाना- शाम 6 बजकर 03 मिनट
- जींद- शाम 6 बजकर 33 मिनट
- रोहतक- शाम 7 बजकर 15 मिनट
- बहादुरगढ़- शाम 7 बजकर 45 मिनट
- दिल्ली- रात 9 बजकर 25 मिनट
ट्रेन के दूसरे दिन का ठहराव
- लखनऊ- सुबह 7 बजकर 30 मिनट
- अयोध्या कैंट- सुबह 9 बजकर 55 मिनट
- अयोध्या- सुबह 10 बजकर 21 मिनट
- वाराणसी- 2 बजकर 50 मिनट
- पटना- रात 8 बजकर 45 मिनट
तीसरा दिन
- सुल्तानगंज – अलसुबह 1.40 बजे
- भागलपुर – 2.14 मिनट पर
- साहिबगंज – 04.06 मिनट पर
- न्यू फरक्का – 05.45 मिनट पर
- मालदा टाउन – 06.50 मिनट पर