किसानों की तरह महिलाओं को भी 6 हजार सालाना देने की तैयारी में मोदी सरकार, पढ़ें राव इंद्रजीत का ये बयान

रेवाड़ी | गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गुरुग्राम से BJP सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में ध्वजारोहण करने पहुंचे थे. उन्होंने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, वीर शहीद सपूतों के परिजनों व सेना पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि इतने लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Rao Inderjit Singh

महिलाओं को भी 6 हजार रूपए देने की तैयारी

राव इंद्रजीत सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. किसान सम्मान निधि के तहत, किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं. मोदी सरकार अब महिलाओं को भी 6 हजार रुपये सालाना देने की योजना पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. अगले 3 सालों में हम जापान को पीछे छोड़ देंगे और हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रह जाएंगे. इस प्रकार भारत वर्ष 2047 में आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने का सुनहरा अवसर है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

बीजेपी सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित देश की पटकथा तभी लिखी जा सकती हैं, जब उसका इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत और दुरस्त हो. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit