गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी बसाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इस ग्लोबल सिटी को दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. फिलहाल, यहां मिट्टी परीक्षण किए जाने के साथ निर्माण कार्य को गति देने के लिए डिजाइन तैयार किए जा रहा है. वहीं, निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए यहां अस्थाई लेबर कॉलोनी, कैंटीन, मेस तैयार किए जाने के साथ स्टोर बनाया जा रहा है.
जिस क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जाना है, उसकी टीन शेड से बेरिकेडिंग की जा रही है. इंजिनियर्स व निर्माण कार्य से जुड़े अन्य स्टाफ ने भी यहां डेरा डाल दिया है और निर्माण कार्य पर पैनी नजर रखी जा रही है. HSIIDC के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने के आखिर में निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ना शुरू कर देगा.
बन रही 60 मीटर चौड़ी सड़क
उन्होंने बताया कि ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट की साइट पर 60 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करने के लिए मिट्टी को समतल किया जा रहा है. पानी का छिड़काव करने के साथ ही झाड़ियों को साफ किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण से निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाले मेटीरियल को आसानी से लाया जा सकेगा. साइट पर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए टीन शेड से दीवार खड़ी की जा रही है.
तमाम इंतजाम की व्यवस्था
निर्माण कार्य लगातार जारी रहें और मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तमाम अस्थाई इंतजाम किए जा रहे हैं. लाइटिंग के लिए जनरेटर की व्यवस्था और श्रमिकों के लिए खाने- पीने व रहने का इंतजाम किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य दिन- रात सुचारू रूप से जारी रहें.
1008 एकड़ भूमि पर विकसित होगी ग्लोबल सिटी
1008 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाली ग्लोबल सिटी के पहले चरण में 587 एकड़ भूमि पर सबसे पहले पहले यूटीलिटी टर्नल का निर्माण शुरू किया जाएगा. इस टनल में बिजली, टेलिफोन केबल व अन्य पाइपलाइनें, पानी की आपूर्ति की लाइनें दी जाएंगी. टनल के बनने से ग्लोबल सिटी में बार-बार खोदाई से निजात मिलेगी.
इस ग्लोबल सिटी में मल्टीनेशनल कंपनियों के कॉरपोरेट आफिस खोलने को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, यहां रिहायशी क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे. ग्लोबल सिटी के भीतर कई सिटी होगी. कॉरपोरेट आफिसों व रिहायशी क्षेत्र के अलावा स्कूल, हॉस्पिटल, होटल सहित कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
ग्लोबल सिटी की कनेक्टिविटी
- मेट्रो के कॉरिडोर का विस्तार ग्लोबल सिटी तक होगा.
- IGI एयरपोर्ट और गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से आधा घंटे की दूरी होगी.
- रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर भी ग्लोबल सिटी के नजदीक होगा.
- सिटी और इंटरसिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.