पानीपत | हरियाणा के जिला पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया. इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी. उन्होंने बस से यात्रा की. उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पानीपत तीन युद्धों के लिए जाना जाता है और औद्योगिक क्षेत्र में भी पानीपत को पहचान मिली है और पांच इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.
यात्री पहले 7 दिनों तक वहां मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक बसों से सभी को फायदा होगा. इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी. पानीपत में प्रदूषण का मौसम पहले से ही बहुत खराब है और इलेक्ट्रिक बेस आने से प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि बाकी जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू की जाएगी.
आसपास के गांवों में भी चलेंगी बसें
इस दौरान सीएम ने कहा कि इन बसों के संचालन से जहां लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं, प्रदूषण भी नहीं होगा. ये बसें शहर के साथ- साथ आसपास के गांवों में भी शुरू की जाएंगी. इससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार होगा. इस बस सेवा का उद्देश्य प्रदूषण न होने को सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देना भी है. बता दें कि पिछले साल अधिक प्रदूषण के कारण AQI कभी- कभी 400 के करीब पहुंच गया था. इलेक्ट्रिक बसें भी प्रदूषण कम करने में योगदान देंगी.
ऑटो की तर्ज पर चलेगी सिटी बस सेवा
सीएम ने बताया कि ऑटो की तर्ज पर सिटी बस चलेगी. इसका किराया भी सामान्य होगा. लोगों को किराए के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. इन बसों के चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा. एक बार चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक बसें करीब 115 किलोमीटर तक चल सकेंगी. इन बस सेवाओं के लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड का गठन किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!