सोनीपत | हरियाणा के जिला सोनीपत में मशहूर मातूराम जलेबी शॉप पर पिछले 5 दिनों से पुलिस सुरक्षा में जलेबियां बेची जा रही हैं. पहले पुलिस ग्राहक की जांच करती थी. फिर उसे मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा. मामला रंगदारी से जुड़ा है. रविवार को दुकान पर 50 राउंड फायरिंग की गयई लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं और यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी ना हो.
पिछले कुछ दिनों में गोलीबारी के बाद काम लगातार कम हुआ है. यहां आने वाले ग्राहकों की पहले सावधानीपूर्वक जांच की जाती है. इससे दुकानदारी प्रभावित हुई है.
मातूराम की जलेबियाँ इस वजह से प्रसिद्ध
लाला मातूराम के पोते रमन गुप्ता और नीरज गुप्ता बताते हैं कि उनकी दुकान में बनने वाली जलेबियों का आकार बड़ा होता है. जलेबी का एक टुकड़ा करीब 250 ग्राम का होता है और एक किलोग्राम में चार टुकड़े ही होते हैं. जलेबी की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है. इन्हें शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी पार्टी के नेता जलेबी का स्वाद चख चुके हैं.
लोग कोरियर से भी करते हैं ऑर्डर
आसपास के लोग अपने घरों से ही यहां तक कि कोरियर के जरिए भी गोहाना के मातूराम से जलेबी ऑर्डर करते हैं. ऐसे में जलेबी के स्वाद ने एक अलग पहचान बना ली है. जो भी व्यक्ति गोहाना से होकर गुजरता है वह कम से कम एक बार यहां की जलेबी जरूर खाता है. त्योहारों के दौरान रोजाना करीब 2000 किलो जलेबी बिकती है. तीसरी पीढ़ी दुकान संभाल रही है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गोहाना की अनाज मंडी में मातूराम कन्फेक्शनरी की मशहूर दुकान है. लाला मातूराम 1958 में यहां दुकान चलाते थे. उनकी तीसरी पीढ़ी इस काम में लगी हुई है। उनकी जलेबी की दुकान पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है. लेकिन पिछले रविवार से परिवार दहशत में है.
पहले गोलियां चलाई गईं और फिर रंगदारी की धमकी दी गई. बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की मांग की है. रविवार को गोलीबारी में दूधिया घायल हो गया था. अब यहां हरियाणा पुलिस के कमांडो, जवान, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी बैरिकेड्स लगाए गए हैं. फिलहाल पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!