फरीदाबाद के युवाओं को तोहफा; 14 करोड़ से बनेगा स्टेडियम; ये होंगी सुविधाएं

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सेक्टर 12 और बल्लभगढ़ के स्टेडियम के अलावा बुखारपुर में जल्द ही नया स्टेडियम बनने जा रहा है. इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. इस स्टेडियम के बनने के बाद शहर के सभी खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है. यहां उन्हें कई सुविधाएं मिलेंगी. स्टेडियम बनने को लेकर शहर के हजारों खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

Stadium Photo

6 साल से लंबित थी फाइल

6 साल तक यह स्टेडियम सिर्फ फाइलों में ही था, लेकिन अब असल में इसका निर्माण होने जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग सोसायटी द्वारा किया जा रहा है और यह स्टेडियम 7 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है. स्टेडियम की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

खेल के प्रति बढेगी उत्साह और जागरूकता

बुखारपुर गांव के सरपंच ने कहा कि हमारे गांव से स्टेडियम नजदीक होने से युवा दूर के स्टेडियम में खेलने जाना बंद कर देंगे. अगर यहां यह स्टेडियम तैयार हो जाएगा तो युवाओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी और वे आगे बढ़ सकेंगे. गांव में स्टेडियम बनने से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

जिला खेल अधिकारी ने कही ये बात

जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह गुलिया ने बताया कि करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा. निर्माण कार्य अप्रैल माह से शुरू हो सकता है. इस स्टेडियम में 400 मीटर का क्ले एथलेटिक ट्रैक, दो कबड्डी मैदान, खो- खो कोर्ट और दो वॉलीबॉल कोर्ट शामिल होंगे, जिससे युवाओं को लाभ होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit