दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से पानी की लाइन को जोड़ने के कारण 29 और 30 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बता दे कि दिल्ली में केवल पार्क और आसपास के इलाकों में 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 30 जनवरी सुबह 2 बजे तक 16 घंटे के लिए जलापूर्ति बंद रहेगी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Water Pine Ka Pani Nal

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि केवल पार्क के सामने अरिहंत मार्ग पर DMRC द्वारा 1100 मिमि व्यास की जल लाइन के इंटर कनेक्शन के कारण 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 30 जनवरी को सुबह 2 बजे तक 16 घंटे के लिए शट-डाउन रहेगा.

ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पहले ही अपनी जरूरत के अनुसार पानी का भंडारण कर ले. हालांकि, जल बोर्ड का कहना है कि लोगों के अनुरोध पर पानी के टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कई बार मरम्मत कार्यों के चलते तो कभी यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के चलते जलापूर्ति में बाधाएं देखने को मिल रही है.

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जिन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें केवल पार्क, आदर्श नगर, मजलिस पार्क, इंदिरा नगर, मूलचंद कालोनी, आजादपुर गांव, एमसीडी कालोनी, आजादपुर, सुरज नगर, रामेश्वर नगर, माडल टाउन के कुछ हिस्से, पंचवटी और मलिकपुर गांव शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit